भाई बहन में झगड़ा होने पर गुस्से में आकर बहन तालाब में कूदी
घर में खाना बनाने को लेकर भाई बहन में हुआ था विवाद
फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में खाना बनाने को लेकर भाई- बहन में झगड़ा हो गया। गुस्से में बहन ने पास में बने तालाब में छलांग लगा दी। बहन को तालाब में डूबता देख भाई बहन को बचाने पहुंचा और किसी तरह ग्रामीणों की मदद से बहार निकाला। सूचना पर पहुंची ने जांच पड़ताल करने के वाद एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव सहदुल्लापुर निवासी स्व राम रत्न दोहरे ने अपनी पुत्री श्रीमती लक्ष्मी की शादी 2007 में अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव हसनापुर निवासी सिंकू दोहरे से हुई थी। शादी के वाद ससुरालीजनों से अनबन रहने पर वह अपने माता पिता व भाईयों के साथ गांव सहदुल्लापुर में रहती है। रविवार की दोपहर को विवाहित लक्ष्मी देवी व भाई दयाशंकर में खाना बनाने को लेकर आपस मे झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बड़ा की लक्ष्मी ने घर के पास में बने तालाब में जाकर के छलांग लगा दी। पीछे से दौड़कर आये भाई ने तालाब में कूदकर उसको बचाया और ग्रामीणों की मदद से बहार निकाला सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद में एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी दिबियापुर में भेज दिया। जहां पर इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि भाई-बहन में खाना बनाने को लेकर झगड़ा हो गया था, बहन तालाब में कूद गई। एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। हालत ठीक है।