Breaking News

कानपुर देहात-पत्नी राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की मौजूदगी में भड़के पूर्व सांसद वारसी,

पत्नी राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की मौजूदगी में भड़के पूर्व सांसद वारसी,

रनिया थाना क्षेत्र के सिहुरा भावन गांव में देर रात खनन को लेकर फायरिंग पर पहुंचे पूर्व सांसद बोले, कैबिनेट मंत्री करा रहे गुंडागर्दी

कानपुर देहात
फायरिंग की सूचना पर गुरुवार देर रात राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ सिहुरा भावन गांव पहुंचे पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान पर गुंडागर्दी और अवैध खनन कराने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा करते पूर्व सांसद का वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गया। हालांकि हम ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है….
सिहुरा भावन गांव में गुरुवार रात ग्राम प्रधान ओमप्रकाश पांडे उर्फ संजय और ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया। इस पर खनन कर रहे लोगों ने फायरिंग कर दी। झगड़े की सूचना पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, पति पूर्व सांसद अनिल वारसी के साथ देर रात ही मौके पर पहुंच गई… उन्होंने कहा कि अकबरपुर रनियां विधानसभा क्षेत्र में खनन की आवश्यकता नहीं है। अनिल वारसी ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और ग्रामीणों के सामने कहा कि खनन ग्रामसभा करबक के मजरा सिहुरा भावन गांव के पास गुरुवार की रात दबंगों द्वारा मिट्टी खनन का काम करा रहे थे… ग्रामीणों से रात में हो रहे खनन की जानकारी पर ग्राम प्रधान करबक ओमप्रकाश उर्फ संजय पांडेय ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि मिट्टी खनन करने वालों को कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का संरक्षण प्राप्त हैं। यह बात मुख्यमंत्री कार्यालय को नोट करा दी गई है…कि राकेश सचान क्षेत्र में गुंडागर्दी करा रहे हैं। उन्होंने डीएम पर भी बिना जरूरत खनन की फाइलें पास करने का आरोप लगाया और खनन अधिकारी व रनियां एसओ को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।ही दबंगों ने विवाद शुरू कर दिया। इतना ही नहीं फायरिंग भी शुरू कर दी। इससे अफरा तफरी मच गई….. ग्राम प्रधान ने घटना की सूचना रनियां इंस्पेक्टर, एसडीएम सदर व राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को दी। इस पर रात में ही राज्यमंत्री व पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी मौके पर पहुंचे तथा अफसरों को कार्रवाई का निर्देश दिया। वहां पहुंचे एसडीएम सदरअवनीश कुमार सिंह, सीओ सदर तनु उपाध्याय ने छानबीन की। इसके बाद इंस्पेक्टर रनियां को मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। इंस्पेक्टर रनियां महेंद्र पटेल ने बताया कि घटनास्थल से मिट्टी खनन में लगी एक जेसीबी, दो डंपर, एक विधायक का स्टीकर लगी स्कार्पियो कार को कब्जे में लिया गया है…. ग्राम प्रधान ओमप्रकाश उर्फ संजय पांडेय की तहरीर पर रनियां निवासी सरल प्रताप सिंह, रोहित व सुधीर अग्रवाल, पुखरायां के जयकुमार, पेराजोर गजनेर के रामजी सहित बीस लोगों के खिलाफ बलवा हत्या के प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर छानबीन हो रही है….

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *