शासन के कारागार राज्य मंत्री ने जिला कारागार का किया भ्रमण
जिला कारागार कानपुर देहात का भ्रमण करने के दौरान उत्तर प्रदेश शासन के कारागार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने यहां निरुद्ध बंदियो से स्थापित किया सीधा संवाद
इस दौरान शासन के राज्य मंत्री ने कारागार में निरुद्ध बंदियो से कारागार से मुक्त होने के पश्चात पुनः अपराध न करने की दी गई प्रेरणा
मंत्री जी की उपरोक्त प्रेरणा से कई बंदी गण हो उठे भावुक और उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद दोबारा अपराध न करने का लिया संकल्प
मंत्री जी ने जिला कारागार में निरुद्ध समस्त बंदियो को पवित्र ग्रंथ श्री सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा की प्रति भेंट करके नियमित रूप से श्री हनुमान चालीसा एवं श्री सुंदरकांड कांड का पाठ करने की भी दी प्रेरणा
तत्पश्चात मंत्री जी ने 150 ऐसे बंदियो को जिनके परिजन उनसे मुलाकात करने के लिए नहीं आ रहे थे उन्हें गरम कंबल ,गरम जैकेट आदि की वितरित
मंत्री जी ने जिला कारागार प्रशासन को 22 जनवरी 2024 को श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टेलीविजन के माध्यम से जिला कारागार में निरुद्ध बंदियो को लाइव प्रसारण दिखाएं जाने हेतु एवं 22 जनवरी 2024 को ही जिला कारागार परिसर में बंदियो द्वारा हवन व श्री सुंदरकांड का पाठ किए जाने के भी दिए निर्देश
तत्पश्चात मंत्री जी ने जिला कारागार कानपुर देहात परिसर की साफ सफाई व्यवस्था एवं खान-पान प्रशासनिक व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए जिला कारागार कानपुर देहात के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पूरे 100 अंकों में 100 अंक किए प्रदान करते हुए यहां की व्यवस्थाओं पर व्यक्त किया संतोष
कानपुर देहात.. रविवार को उत्तर प्रदेश शासन के कारागार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने जनपद बंदियों से संवाद के क्रम में जिला कारागार, कानपुर देहात का भ्रमण किया….. इस दौरान उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री ने जिला कारागार कानपुर देहात में निरुद्ध बंदियों से संवाद स्थापित किया ….. उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री ने इस दौरान जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को कारागार से मुक्त होने के पश्चात पुनः अपराध न करने हेतु प्रेरित किया….इसदौरान कई बंदी गणों ने उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री के विचारों को सुनकर भावुक हो गए तथा कारागार से रिहा होने के बाद पुनः अपराध न करने का संकल्प लिया… तत्पश्चात शासन के कारागार राज्य मंत्री ने लगभग सभी बंदीगणों को सुन्दर काण्ड य हनुमान चालीसा की प्रतियों को भेंट करते हुए नियमित रूप से सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का अध्ययन करने / पाठ करने की प्रेरणा दी … वही लगभग 150 ऐसे बंदियों को, जिनसे मुलकात हेतु उनके कोई परिजन नही आ रहे थे उनको शासन के राज्य मंत्री द्वारा ऊनी कम्बल, गर्म जैकेट तथा स्लीपर वितरित किए गए. … कारागार राज्य मंत्री ने आज यानी 22 जनवरी को श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन कार्यकम का कारागार के बंदियों को टेलीविजन के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाये जाने हेतु जिला कारागार कानपुर देहात के अधिकारियों को निर्देशित किया…साथ ही इस अवसर पर कारागार के बंदियों द्वारा हवन व सुन्दर काण्ड किये जाने हेतु भी निर्देशित किया.. इस दौरान उत्तर प्रदेश शासन के कारागार राज्य मंत्री ने जिला कारागार कानपुर देहात परिसर की साफ-सफाई, खान-पान व प्रशासनिक व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी…इस अवसर पर कारागार अधीक्षक धीरज कुमार, जेलर डॉ० विजय कुमार पाण्डेय, उपजेलर शिवाजी सिंह, राजेश कुमार, रामदास यादव, कु० विजय लक्ष्मी, इजहार अहमद एवं डा० कुलदीप कुमार तोमर तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।