कानपुर देहात….शिवली मे सोमवार की देर रात चोरों ने छत से प्रवेश कर पीड़ित परिजनों को कमरे में बंद कर लाखो रुपये के जेवरात व करीब 20 हज़ार रुपये नगद चोरी कर फ़रार हो गए….लघुशंका के लिये जब उक्त परिवार के एक सदस्य की नींद खुली तो उसने अपने आपको कमरे में बंद पाया….. उपरोक्त नजारा देखकर उपरोक्त पीड़ित परिवार के उपरोक्त सदस्य के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. ..
और उसने तत्काल खेत पर रखवाली कर रहे अपने पिता को फोन करके बुलाया तब उपरोक्त परिवार का उक्त सदस्य बंद कमरे से बाहर निकल पाया … कमरे से बाहर निकलते ही घर के कमरे में बिखरा पड़ा समान देख कर पीड़ित परिजनों के होश उड़ गए. … घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पारिवारिक जनों से पूछताछ करने के बाद घटना के संबंध में तहरीर लेकर वापस लौट गई. …
शिवली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माण्डा निवासी पुष्पेन्द्र गौतम ने बताया कि पीड़ित सोमवार की रात घर पर सो रहा था तभी 3 बजे लघु शंका के लिए उठा तो उसने खुद को कमरे में बंद पाया तभी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए पीड़ित ने खेत पर रखवाली कर रहे पिता शिवराम को फोन करके कमरे का दरवाजा खोलने की बात कही पिता कुछ ही देर में घर पहुंच कर बंद परिजनों को दरवाजा खोलकर बाहर निकाला। पीड़ित परिजनों ने बाहर निकलते ही गृहस्थी के कमरे में नजर डाली तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था यह देखते ही पीड़ित परिजनों के होश उड़ गए।
शोर शराबा सुन आसपास के लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई….पीड़ित ने बताया कि घर पर माता सुधा देवी, पत्नी आशा व एक भांजा मौजूद था जबकि बहन पूनम के भी जेवरात घर पर ही रखे हुए थे। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित पुष्पेंद्र ने तहरीर देते हुए बताया कि कर परिजनों को कमरे में बंद करके घर के अलमारी में रखें एक हार , चार कंगन, मांग बेंदी , हाफ पेटी , एक बिछुआ, आठ अंगूठी , चार जोड़ी तोड़िया समेत नगद करीब 20 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए । मैथा चौकी प्रभारी राम सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।