मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
8 साल मेँ यूपी विधानमंडल ने कई इतिहास रचा है – सीएम
इस बार का सत्र काफ़ी महत्वपूर्ण है – सीएम
जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी – सीएम
आज से सत्र शुरू हो रहा है, जनता से जुड़े प्रश्न का सार्थक जवाब दिया जायेगा – सीएम
बाढ़ से जुड़े मुद्दे, जल जमाव, स्वास्थय व शिक्षा से जुड़े मुद्दे उठेंगे – सीएम
सरकार की उपलब्धियों को बताया जायेगा – सीएम
विकसित भारत विकसित यूपी और आत्मनिर्भर भारत – आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है – सीएम
यूपी के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा होगी – सीएम
13 व 14 अगस्त को 24 घंटे तक चर्चा होगी – सीएम
विजन डॉक्यूमेंट मेँ हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित होगी – सीएम
सरकार ने 8 साल के अंदर प्रदेश के विकास को लेकर कई काम किया जिसकी देश मेँ सराहना है – सीएम
सभी प्रश्न का स्वागत करेंगे – सीएम
सार्थक चर्चा ही नकारात्मक चर्चा न हो – सीएम