खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले 5 अभियुक्तगण गिरफ्तार
-गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कप्तान ने इनाम देकर किया पुरस्कृत औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 19 मार्च 2025 को थाना अयाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना अयाना पर पंजीकृत मुकदमा के तहत 05 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार किया गया। . पुलिस कप्तान अभिषेक आर. शंकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वादी इमरान खाँ पुत्र मान खाँ निवासी ग्राम सेंगनपुर थाना अयाना जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि अपनी पहचान छुपाकर कुछ व्यक्तियों द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में बंजारों का पुराना सोने का खजाना दबा हुआ है तुम खजाने को निकालने में हमारी मदद करो। खजाने के लालच में आकर वादी द्वारा अभियुक्तण को लगभग 24.50 लाख रुपये दे दिये गये। बाद में वादी को ज्ञात हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है, जिसके आधार पर विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। जिसके क्रम में थाना अयाना व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम रात्रि, संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर मुरादगंज अयाना रोड़ पर निर्माणाधीन बालाजी मन्दिर के पास से 05 व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुनील कुमार, राजेश उर्फ मामा, सुदामा नाथ उर्फ बाबा, शिवपाल सिंह व हिमांशु पुत्र दिनेश दोहरे बताया तथा उनके कब्जे से कूटरचित दस्तावेज व ठगी किया हुआ माल बरामद किया गया। पूछताछ व बरामदगी के आधार पर मुकद्दमा उपरोक्त में विभिन्न धाराओं की बढोत्तरी कर थाना अयाना पर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
अपराध का तरीका भोले-भाले व्यक्तियों को जमीन में दबा खजाना सोना-चाँदी निकालने का लालच देकर ठगी करना।
पूछताछ विवरण अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का अपना अलग-अलग काम है हम भोले-भाले लोगों को अपने सम्मोहन मे फंसाकर मीठी मीठी बातों में लेकर पुराने खंडहर व टीलों में सोना जेवरात कलशों मे खजाना दबे होने की बात बताकर उनको नकली सोने के सिक्के कलशों में दिखाकर एकान्त में ले जाते थे और उन्हे पूजा पाठ करने का इन्तजार कराकर दिखाये गये फर्जी गिन्नी दिखाकर रुपये हड़प कर ठग लेते थे। अभी कुछ दिनों पहले कस्बा सेंगनपुर के पूर्व प्रधान इमरान के भोलेपन/नादानी का फायदा उठाकर फर्जी खजाना दिखाकर एवं लालच देकर उससे ठगी की गयी थी। आज भी हम इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
सुनील कुमार पुत्र रामशरण बाल्मीकि निवासी गुलरिया थाना दिबियापुर जिला औरैया उम्र करीब 30 वर्ष।राजेश उर्फ मामा पुत्र छोटे बाल्मीकि निवासी बारा थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 33 वर्ष।सुदामा नाथ उर्फ बाबा पुत्र चन्दन नाथ निवासी लालपुर थाना फफूँद जिला औरैया उम्र करीब 58 वर्ष। शिवपाल सिंह पुत्र विद्याराम निवासी पुर्वा महासुख थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 51 वर्ष। हिमांशु पुत्र दिनेश दोहरे निवासी जगतपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। विवरण बरामदगी 3,87,000/- (तीन लाख सत्तासी हजार) रुपए नगद। एक अदद मंगलसूत्र सोने का। एक जोडी झुमकी सोने की। कीमत लगभग 4 लाख 25 हजार रुपए। एक अंगूठी सोने की। दो अदद मोटर साइकिल (अपाचे), एक अदद कार (हुण्डई वेन्यू), चार मोबाइल फोन, कूटरचित 04 अदद आधार कार्ड, एक पासबुक, दो चैकबुक, दो पैन कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस आदि बरामद हुए हैं। उपरोक्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम- निरी0 राजीव कुमार प्रभारी स्वाट टीम व उ0नि0 प्रशान्त सिंह मय टीम, विनोद राजपूत प्रभारी निरीक्षक थाना अयाना मय हमराह, उ0नि0 अवनीश कुमार मय हमराह आदि रहें।
