दिल्ली के चुनाव में तीन बड़ी घटनाएं हुई हैं.. जिनके बाद आम आदमी पार्टी की समस्या बढ़ने वाली हैं
पहली – 2100 रुपये वाली आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना की जांच के आदेश LG ने दे दिए हैं.
दूसरी – कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित नेm आरोप लगाया था कि पंजाब की खुफिया पुलिस उनके घर आई…. अब पंजाब पुलिस की भूमिका की जांच भी जल्दी शुरू होगी
तीसरा – पंजाब से दिल्ली में बड़े मात्रा में पैसा भेजा जा रहा था.. जिसका उपयोग चुनाव में किया जा रहा है