तालाब में युवती का कटा हुआ धड़ मिलने से मचा हड़कंप धड़ से सिर , पैर और हाथ गायब युवती का शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है तालाब से बदबू आने पर क्षेत्रीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दीसूचना पर पहुंची पुलिस ने कटे हुए धड़ को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजासर ,हाथ और पैर नहीं होने के कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई युवती की उम्र 20 वर्ष के आसपास बताई जा रही है *पूरी घटना थाना घाटमपुर क्षेत्र के रंजीतपुर गांव की
