Breaking News

कानपुर देहात-परिषदीय विद्यालयों में बीमारियों से बचाव की सीख भी देंगे शिक्षक

परिषदीय विद्यालयों में बीमारियों से बचाव की सीख भी देंगे शिक्षक

कानपुर देहात। इन दिनों बुखार के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया का खतरा बना हुआ है। स्कूली बच्चों में भी इसका खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते परिषदीय स्कूलों के बच्चों को बीमारियों से बचाव का पाठ पढ़ाया जाएगा। विद्यालय के अध्यापक अभिभावकों के साथ बैठक कर बीमारियों के रोकथाम पर चर्चा करेंगे। साथ ही बच्चों को बचाव के उपाय बताऐंगे। जिले में 1925 परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें करीब एक लाख पचास हजार बच्चे पंजीकृत हैं। देखा जाता है कि कई स्कूल परिसरों व उसके आसपास घास, गंदगी व कीचड़ की समस्या रहती है। इससे मच्छरों को पनपने का मौका मिलता है। अब जब इन दिनों बुखार व डेंगू का खतरा बना हुआ है तो समस्या बढ़ने की आशंका बन रही है। इससे ग्रामीणों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों को भी जागरूक करने की कवायद शुरू हुई है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बीमारियों से बचाव का पाठ पढ़ाया जाएगा। बीएसए अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालय परिसर व उसके आसपास की जगह पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। अध्यापक व अभिभावक बैठक करेंगे। अभिभावकों को मौसमी बीमारियों के बारे के बचाव के बारे में बताया जाएगा। वहीं बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनाकर विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शिक्षक बच्चों को कक्षा में बीमारियों से बचाव के उपाय भी बताएंगे।

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *