आगरा से हैरत भरी खबर
गर्भवती प्रेमिका और उसकी साथी को आगरा कैंट स्टेशन पर छोड़कर भाग निकला प्रेमी, शादी का वादा निकला झूठ
मिस्ड कॉल से शुरू हुई मोहब्बत तीन राज्यों में घुमाकर लड़की को धोखा देकर छोड़ गया युवक
गुजरात में किराए के कमरे में तीन महीने तक रखा, फिर गर्भवती होने पर दवा देकर करवा दिया गर्भपात
प्रेमी ने राजस्थान के मेहंदीपुर में भी साथ रखा
दोबारा गर्भवती होने पर आगरा लाकर स्टेशन पर छोड़ गया
आगरा कैंट स्टेशन पर 18 दिन से बैठी है गर्भवती युवती, कहती है – ‘मेरे साथ धोखा हुआ है, इंसाफ चाहिए’
प्रेमी के शमसाबाद स्थित गांव पहुंची युवती को परिवार ने भगा दिया, कहा – ‘हमें कुछ नहीं पता’
युवक सिर्फ प्रेमिका को ही नहीं, बल्कि कानपुर की एक अन्य युवती को भी स्टेशन पर अकेला छोड़ गया