उत्तर प्रदेश
CM योगी आदित्यनाथ का बयान
2013 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रयागराज आए थे,उन्होंने दयनीय स्थिति देखकर कहा – क्या यही गंगा है ,उन्होंने स्नान नहीं किया वापस चले गए- CM
प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में स्थितियां बदलीं-
2024 में 16 करोड़ लोग काशी आए – CM
2024 में अयोध्या में लगभग 16 करोड़ श्रद्धालु आए – CM
इन स्थानों से UP की इकोनॉमिक ग्रोथ हो रही है – CM
विरोधियों को काशी,अयोध्या,प्रयाग ,मथुरा का विकास अच्छा नहीं लगता – CM
उनको बाँटना अच्छा लगता है-CM
गद्दी विरासत में मिल जाती है ,लेकिन बुद्धि विरासत में नहीं मिलती – CM
महाकुंभ आस्था और आधुनिकता का मॉडल होगा – CM
कल मैं फिर प्रयागराज जा रहा हूँ
व्यवस्थाओं को फ़ाइनल टच दिया जा रहा है