Breaking News

कानपुर देहात-अस्पतालों, होटलों में जांचे गए मानक, डीएम को भेजेंगे रिपोर्ट

अस्पतालों, होटलों में जांचे गए मानक, डीएम को भेजेंगे रिपोर्ट

कानपुर देहात।अस्पतालों, होटल और अन्य प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानक जांचने के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने सोमवार शाम को छापा मारा। टीम ने बारीकी से मानकों की जांच की। मिली खामियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
अकबरपुर समेत आस-पास क्षेत्र में कई प्रतिष्ठान बिना फायर एनओसी व अन्य मानक पूरा किए बगैर संचालित हो रहे हैं। प्रतिष्ठानों में मानकों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम अकबरपुर एके सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम में उपायुक्त उद्योग मोहम्मद साऊद, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी मनोज चौरसिया, डिप्टी सीएमओ डॉ. आईएच खान, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी, अपर श्रमायुक्त समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। टीम ने औद्योगिक इकाइयों, होटल व रेस्टोरेंट, निजी अस्पतालों तथा स्कूल व कॉलेजों में शासन द्वारा जारी नियमों के पालन की जांच की। सोमवार को टीम ने गौरी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, लोकप्रिय हॉस्पिटल, सोम होटल, गुरु कृपा होटल, जैनपुर की जामा इंटरनेशनल व तिरुबाला इंडस्ट्रीज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिष्ठानों में फायर एनओसी की जांच की। इसके अलावा बायोवेस्ट की व्यवस्था भी देखी। कई जगह व्यवस्था ठीक मिली तो कई जगह खामियां निकल कर सामने आईं हैं। टीम अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजेगी।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *