संभल डीएम राजेंद्र पैंसिया का वक्फ संपत्ति पर बयान
जब जिला मुरादाबाद था तब का वक्फ नामा सौंपा गया-DM
संभल के चारों तरफ 4 किमी में वक्फ सम्पत्ति बताई गई-DM
हजारों बीघा जमीन को वक्फ बताकर खुर्दबुर्द किया गया-DM वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति को खुर्द बुर्द किया गय है- डीएम
जो अभिलेख उर्दू में थे उनका ट्रांसलेट कराया गया-डीएम
जिन लोगों ने वक्फ अभिलेख सौंपे है, जांच होगी- डीएम
अभिलेख फर्जी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी- डीएम
केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी- डीएम
फर्जी बैनामा करने वालों पर भी केस दर्ज होगा- डीएम
