रनिया कानपुर देहात पुलिस ने थाना रनिया क्षेत्र के उमरन ढाबा पर सुरक्षा गार्ड द्वारा एक 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले की मृतक के पिता मोहनलाल पारीक पुत्र स्वर्गीय हुकुमचंद पारीक निवासी कस्बा रानिया कानपुर देहात की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या195/23 मे होटल के सुरक्षा गार्ड पुष्पेंद्र सिंह पुत्र केशव सिंह निवासी गुनौली थाना अछल्दा जनपद औरैया के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया अभियोग
