हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम करते हुए गणेश विसर्जन यात्रा का स्वागत किया
नगर के मुस्लिम डॉक्टर ने फूल मालाएं पहनाकर एवम जलपान कराकर किया स्वागत
फफूँद,औरैया। नगर के मुहल्ला होमगंज बाजार मे हरिशचंद्र सुनार के आवास पर स्थापित गणेश प्रतिमा के विसर्जन की शोभा यात्रा का नगर के डॉक्टर शादाब मुईन ने हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए पाता रोड़ स्थित अपने क्लींनिक के सामने शोभा यात्रा को रोककर भक्तों का स्वागत किया, यात्रा मे चल रहे भक्तों का डॉक्टर ने फूल मालाएं पहनाकर एवं जलपान कराकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर हनुमंत यादव, अंशज शुक्ला, फरमान खान, राम जी मिश्रा, दीप कौर आदि रहें।