जनपद हापुड़ से ख़बर सुर्खियों मे
विजय शंकर कौशल✍🏻…
ऑपरेटर गैग की प्रशासन द्वारा गोपनीय जांच होनी चाहिए इस गैंग में है 50 से भी ज्यादा गुंडे आईपीएल के सट्टेबाज जुये बाज शामिल हापुड शहर में है ऑपरेटर गैंग का दबदबा।।
जो जुआ और आईपीएल सट्टा चलाने वाले बता रहे हैं मनगढ़ंत कहानी उन पर कितने मुकदमे है दर्ज है
ऑपरेटर गैग की आपके सामने लिस्ट जारी
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड के सट्टा किंग की खाई बाड़ी करते हैं ऑपरेटर गैंग के सदस्य
आईपीएल सट्टा गैंग के सदस्यों ने एक सर्राफ व्यापारी व एक लकड़ी व्यापारी को अपना निशाना बनाते हुए आईपीएल सट्टे और जुए मैं लाखों रुपए का कर्जदार बना दिया और उस पर पैसों का दबाव बनाने लगे और स्थानीय पुलिस से उठवाने की धमकी के साथ गैंग के सदस्यों द्वारा उत्पीड़न से परेशान होकर कुछ महा पूर्व सराफ व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी वहीं दूसरे लकड़ी व्यापारी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसमें कि वह बच गया जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी मामले को दबाने के लिए न्यूज़ 18 के छायकार विजय कुमार प्रजापति द्वारा मोटे पैसे व रसूक के चलते पुलिस पर दबाव एवं पैरवी कर मामले को दबा दिया गया जिसकी शिकायत प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोगों ने जिले के उच्च अधिकारियों से की आईपीएल सट्टे व जुए की वीडियो ऑडियो व रिकॉर्डिंग पुलिस वह उच्च अधिकारियों को दिखा कर जानकारी दी गई।
भी
मगर स्थानीय उच्च अधिकारियों ने गैंग और उसके सदस्यों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई
आखिर क्यों।।
ऑपरेटर गैग की गोपनीयजांच होनी चाहिए ।।