सच के करीब
ख़बर जालौन जिले से
विजय शंकर कौशल
कालपी धाम मे आ गई लुटेरी
दो दिन में चार मंगल सूत्र और एक गले की चैन लूटी
बिहारी जी मन्दिर में चल रही भागवत कथा में दे रही घटना को अंजाम
शनिवार को दो मंगलसूत्र और एक गले की चैन पर हाथ साफ करने वाली लुटेरे की सूचना कोतवाली कालपी को दी
रविवार को कोतवाली से पहुंचे एक एस आई एक कांस्टेबल और दो महिला कांस्टेबल के होने के बाद भी दो महिलाओं के मंगल सूत्र हुए चोरी
आखिर क्या करती रही पुलिस टीम
भागवत कथा भवन से दूर बैठी रही पुलिस टीम ने मात्र हाजिरी भराई
दो दिन में चार मंगलसूत्र और एक गले की चैन हुई गायब
भक्तों में पनप रहा पुलिस व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश
खाना पूर्ती कर रही पुलिस
नहीं रोक पा रही वारदात
कथा यजमान ने लिखित शिकायत करने का दिया ब्यान
आज कोतवाली कालपी मे दी जायेंगी तहरीर
लापरवाही किसकी है तय करे कानून व्यवस्था के रक्षक
एल आई यू द्वारा पहले ही ली जा चुकी है सारी जानकारी
उसके बाद भी कालपी पुलिस की निष्क्रियता आई सामने
पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी कालपी को लेना होगा संज्ञान
विजय शंकर कौशल