बिधूना क्षेत्र की अधिकांश बैंकों में ग्राहकों के लिए नहीं शौचालय व्यवस्था
– खासकर महिला उपभोक्ता होती परेशान संबंधित अधिकारी बने अनजान
बिधूना,औरैया। बिधूना नगर के साथ ही बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अधिकांश बैंक शाखाओं में उपभोक्ताओं के लिए शौचालयों की कोई व्यवस्था न होने से आम उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं, वहीं खासकर महिला ग्राहक अधिक परेशान हो रही है। इस संबंध में लगातार आवाज उठाई जाने के बावजूद संबंधित अधिकारी समस्या के निराकरण के प्रति अनजान बने हुए हैं। एक ओर सरकार द्वारा स्वच्छता मिशन अभियान चलाया जा रहा है वहीं बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भारत सरकार के बैंक जैसे प्रमुख उपक्रमों में बैंक में लेनदेन करने वाले आम उपभोक्ताओं के लिए शौचालयों की भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पाई है। ज्यादातर बैंक शाखाओं में ग्राहकों के लिए शौचालयों की कमी के चलते खासकर महिला उपभोक्ताओं को अधिक दिक्कतें उठानी पड़ती है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों का कहना है कि उनके द्वारा बैंक शाखाओं में शौचालयों की कमी दूर कराए जाने की कई बार मांग की जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारी अनजान बने हुए हैं। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने केन्द्रीय वित्त मंत्रालय व बैंकों से संबंधित अधिकारियों को पुनः अलग-अलग शिकायती पत्र भेज कर समस्या के निराकरण किए जाने की पुनः मांग की है।