Breaking News

कानपुर देहात-*प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अधिक से अधिक आवेदन पत्र किए जाए आमंत्रित:-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी ने मण्डल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय स्थित ग्राम-रामपुर-नरूआ, बिल्हौर, जनपद-कानपुर नगर के शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 06 एवं कक्षा 09 के प्रवेश परीक्षा हेतु जनपदवासियों से की अपील*

*प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अधिक से अधिक आवेदन पत्र किए जाए आमंत्रित:-मुख्य विकास अधिकारी

कानपुर देहात

मुख्य विकास अधिकारी, लक्ष्मी एन० ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय स्थित ग्राम रामपुर नरूआ, बिल्हौर, जनपद- कानपुर नगर में संचालित मण्डल स्तरीय सी०बी०एस०सी पैटर्न पर आधारित शिक्षण संस्थान है, जिसमे बालक/बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक छात्रावास उपलब्ध हैं। उक्त विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तके, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय सुरक्षित खेल सुविधाओं एवं हरियाली से परिपूर्ण है। अटल आवासीय विद्यालय ग्राम-रामपुर-नरूआ, बिल्हौर जनपद कानपुर नगर में कक्षा 06 में 140 सीटों (70 छात्र एवं 70 छात्राओं) व कक्षा 09 में 140 सीटों (70 छात्र व 70 छात्राओं) के प्रवेश हेतु पात्र अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। कानपुर मण्डल के समस्त जनपदों के समस्त श्रम कार्यालय/जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं डी०सी० मनरेगा के कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित जिले की एन०आई०सी० बेवसाइट kanlurdehat. Nic. In से भी डाउनलोड किये जा सकते है।
आवेदन पत्र उपरोक्त कार्यालयों से दिनांक 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31.01.2025 सायं 05 बजे तक है। प्रवेश की पात्रता निम्नवत है-

1. ऐसे अभ्यर्थी जिनके माता/ पिता अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरान्त दिनांक 30.11.2024 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों। प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे।
2. वह बच्चे जो कोविड से अनाथ हुए है एवं जिनका महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे।
3. उम्र सीमा कक्षा 06 के लिय प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.05.2013 से पहले और 31. 07.2015 के बाद (जिनमे उक्त तिथियां सम्मलित है) नही होना चाहिए एवं कक्षा 09 के लिये प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.05.2010 से पहले और 31.07.2012 के बाद (जिनमे उक्त तिथियां सम्मलित है) नही होना चाहिए। उक्त व्यवस्था अराक्षित वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों / उम्मीदवारों सहित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों पर लागू होगा।
4. अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता कक्षा 06 में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 05 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र में कक्षा 05 में अध्ययनरत हो एवं कक्षा 09 में प्रवेश हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 08 उत्तीर्ण अथवा वर्तमान सत्र मे कक्षा 08 में अध्ययनरत हो।
5. सीटों का आरक्षण कुल सीटों के स्थानो में 27 प्रतिशत अन्य पिछडा वर्ग, 21 प्रतिशत अनुसुचित जाति, 02 प्रतिशत अनुचित जनजाति के अभ्यर्थीयों के लिए आरक्षण का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त राज्य के माप दण्डो के अनुसार दिव्यांग बच्चो (शारीरिक विकलांगता, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित) के लिए आरक्षण का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात के पंजीकृत पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने हेतु प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अधिक से अधिक आवेदन पत्र आमांत्रित किये जा रहे है।

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *