Breaking News

लखनऊ-बेसहारा वृद्ध ठिठुरते मिलें तो करें 14567 पर फोन

बेसहारा वृद्ध ठिठुरते मिलें तो करें 14567 पर फोन

इस नंबर पर भी कर सकते हैं फोन

लखनऊ, । बढ़ती सर्दी में प्रदेश भर में निराश्रित वृद्धजनों को आसरा देने के लिए समाज कल्याण विभाग ने अभियान शुरू किया है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने रविवार को जन सामान्य से अपील की है कि अगर उन्हें कहीं कोई बेसहारा वृद्ध इस सर्दी में कहीं मिलता है तो वह आपात पुलिस सेवा की हेल्पलाइन-112 और समाज कल्याण विभाग की एल्डर हेल्पलाइन 14567 पर इसकी सूचना दे सकते हैं।

असीम अरुण के निर्देश पर शुरू इस अभियान के तहत प्रदेश के हर जिले में समाज कल्याण अधिकारी, सुपरवाइजर रात में निराश्रित वृद्धजनों की तलाश में निकल रहे हैं। जहां भी ऐसे बेसहारा वृद्धजन मिल रहे हैं उन्हें जिले में स्थित विभाग के वृद्धाश्रम पहुंचाया जा रहा है। समाज कल्याण अधिकारी मुख्यालय अंजनी कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी 75 जिलों में हर जिले में विभाग की ओर से संचालित वृद्धाश्रम हैं और हर वृद्धाश्रम में 150 वृद्धजनों को आसरा देने की क्षमता है। साठ वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बेसहारा वृद्धजनों को वहां निशुल्क खाना, कपड़ा, दवाएं, बिस्तर आदि सुविधा मुहैया करवाई जाती हैं।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *