संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उपरोक्त युवक को उसके परिजन गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर मौजूद डॉक्टर ने इसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत किया घोषित
कानपुर देहात। बरौर थाना क्षेत्र की कैलई गांव में रविवार की सुबह किसी बात को लेकर अपने घर वालों से खफा एक युवक ने अपने ही घर के अंदर बने हुए कमरे में फांसी लगा ली। उसे गंभीर हालत में उसके परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां पर मौजूद डॉक्टर ने इसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के आधार पर बरौर थाना क्षेत्र के कैलई गांव निवासी 35 वर्षीय जीतू सचान आटा चक्की चला करके अपना तथा अपने परिजनों का भरण पोषण करते थे। रविवार की सुबह उन्होंने अपने घर के अंदर बने हुए कमरे में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। इसी बीच उनकी पत्नी उस कमरे में पहुंच गई। पति को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखकर जीतू की पत्नी के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे उसके परिजनों ने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतरा और उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर ले गए। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद जीतू को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उसका परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना इंचार्ज बरौर कालीचरण ने बताया है कि आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।