Breaking News

कानपुर देहात-बच्चों के विवाद में मासूम की गला काटकर हत्या, गांव में तनाव

बच्चों के विवाद में मासूम की गला काटकर हत्या, गांव में तनाव

डीएम व एसपी ने गांव पहुंच की जांच, कार्रवाई का दिया भरोसा

कानपुर देहात। शनिवार की शाम रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव में पटाखे जलाने के दौरान हुई बच्चों की लड़ाई में दूसरे वर्ग के दबंगों ने मासूम बच्चे की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी। मासूम को मृत अवस्था में छोड़कर कर मौके से भाग निकले । परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शक के आधार पर चार को हिरासत में लेकर पूंछ ताँछ कर रही है।

रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव में शनिवार को बच्चे पटाखे जला रहे थे। पटाखा जलाने के दौरान गांव के अनिल चक्रवर्ती के पुत्र आर्यन से पड़ोस के ही कुछ बच्चों से विवाद हो गया। आरोप है कि इससे नाराज दूसरे वर्ग के दो युवकों ने आर्यन की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसका गला कट गया। तथा रक्त रंजित हालत में उसे छोड़ भाग निकले।सूचना पर परिजन आनन-फानन में आर्यन को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं घटना से गांव में दो वर्गों के बीच तनाव का व्याप्त है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीएम आलोक सिंह, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने स्थिति का जायजा लिया। जिला अस्पताल पहुंचीं सीओ सदर तनु उपाध्याय ने मृतक के चाचा रोहित व पिता से पूछताछ के बाद गांव से चार लोगों को हिरासत में लिया है। और घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। मामले में पुलिस अधीक्षक बीवीजीटीएस मूर्ति ने बयान जारी कर घटना को एक हादसा बताया है उन्होंने अपने बयान में बताया कि गांव के अनिल चक्रवर्ती की धारदार हथियार से गला काटने और उसे मृत्यु होने की परिजनों के द्वारा सूचना दी गई थी। परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान प्रकाश में आया है कि गांव का अंकित राठौर नाम का युवक सुतली बम में आग लगाया था बम की आवाज़ बढ़ाने के लिए उसने उसे पर एक गिलास रख दिया था बम फटते ही गिलास भी फट गया इसी दौरान वहां मौजूद आर्यन गिर गया और घायल हो गया। जिससे टूटे हुए गिलास के टुकड़े से गले के कटने का अनुमान लगाया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम में मौके से सुतली बम व टूटे हुए गिलास के अवशेष बरामद किए हैं जिनको जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। वही शव का पोस्टमार्टम करने के साथ पर जिन्होंने जिन लोगों पर आरोप लगाया है उन सभी को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *