कानपुर महानगर उत्तर प्रदेश
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग का संकल्प दिलाये जाने का क्रम जारी
कानपुर महानगर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग का संकल्प दिलाए जाने का क्रम जारी है आज इसी क्रम में पनकी मंडल अंतर्गत वार्ड 57 स्वराज नगर पनकी मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु चलाए जा रहे अभियान मैं सहयोग का संकल्प दिलाया गया मुख्य अतिथि कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनसे संवाद किया इस कार्यक्रम में पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी, आयुष्मान भारत के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन एवं पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पांडे, पनकी मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे, वार्ड मित्र अश्वनी पाल, कुशाग्र कोहली, विजय पटेल, आलोक तिवारी,राजेश चौहान, आयुष वर्मा उपस्थित रहे