विद्यार्थियों का बनेगा पर्सनल एजुकेशन नंबर, प्राथमिक और माध्यमिक विभाग ने शुरु की तैयारी
”
कानपुर देहात….. कक्षा एक से इंटर तक के विद्यार्थियों का पर्सनल एजुकेशन नंबर (पेन) जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों की टीसी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) पर पेन और विद्यालय का यू-डायस कोड भी दर्ज किया जाएगा। शासन से आदेश आने के बाद प्राथमिक और माध्यमिक विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। बिना मान्यता के विद्यालयों के संचालित होने और एक ही विद्यार्थी का दो स्कूलों में नामांकन होने का मामला अक्सर शिक्षा विभाग के सामने आता रहता है। ऐसे में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए अब विद्यार्थियों को पेन (पर्सनल एजुकेशन नंबर) जारी करने का आदेश दिया गया है। नए शैक्षिक सत्र 2024-25के लिए पेन नंबर की तैयारी तेज कर दी गई है। इसमें यू-डायस पोर्टल पर विद्यार्थियों की आईडी तैयार की जाएगी। विद्यार्थियों से जुड़ी सभी जानकारी इस नंबर से देखी जा सकेगी। विद्यार्थियों के विवरण स्वास्थ्य, कद, ब्लड ग्रुप के साथ शैक्षिक विवरण से जुड़ी जानकारी इसमें रहेगी। शासन से आदेश आने के बाद विभाग ने विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिया है। विद्यार्थियों का पेन जारी किया जाएगा। यू डायस पोर्टल पर यह नंबर डालते ही उनसे जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध हो जाएंगी। इससे फर्जीवाड़ा रोकने में आसानी होगी और एक ही बच्चे का दो जगह नामांकन नहीं किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से सभी बीएसए व डीआईओएस को इसे बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बिना विद्यार्थियों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं मिल सकेगा। यह भी कहा जा रहा है कि विद्यार्थी छात्रवृत्ति या अन्य सरकारी योजनाओं से भी लाभान्वित नहीं हो पाएंगे। ऐसे में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ एडेड व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी यह जरूरी है….