सिकंदरा पुलिस ने अपने सूचना तंत्र के सहयोग से 9 जुआरियो को किया गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 36900 रुपए नगद एवं पांच मोटरसाइकिले की है बरामद
कानपुर देहात ….सिकंदरा पुलिस ने जुआरियों,सटोरियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर नौ जुआरियों को जुए के 36900 रुपए तथा पांच मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया….
थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सिकंदरा थाना क्षेत्र के जटियापुर गांव में सिकंदरा थाने की पुलिस टीम ने छापामारी करके नौ जुआरियों को ताश के पत्तों द्वारा हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए धर दबोचा…. गिरफ्तार उपरोक्त आरोपियों के पास मालफड़ तथा जामा तलाशी के दौरान जुए के कुल 36900 रुपए तथा पांच मोटरसाइकिल बरामद की गई है थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।