माननीय हाई कोर्ट द्वारा जारी नए वर्ष के कैलेंडर की नजारत से बिक्री हुई शुरू
कानपुर देहात…माननीय हाई कोर्ट से जारी नए साल का कैलेंडर कचहरी में आने के बाद नज़ारत से उसकी बिक्री की जा रही है।गुरुवार को अधिवक्ताओं को कलेंडर बिक्री की जानकारी होने पर कई अधिवक्ताओं ने उसकी खरीददारी की…
केंद्रीय नाजिर राम जी कटियार ने बताया कि हाई कोर्ट से कचहरी में दो सौ कैलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं जिनकी बिक्री नजारत से की जा रही है जिसकी कीमत अस्सी रुपए है जिस किसी अधिवक्ता को उक्त कैलेंडर चाहिए वह नजारत से ले सकता है गुरुवार को करीब चालीस कैलेंडर की बिक्री हुई है ।सोमवार को यह जानकारी नोटिस बोर्ड में चस्पा की जाएगी जिससे सभी अधिवक्ता कैलेंडर ले सकें।