रसूलाबाद पुलिस ने 36 घंटे के अंदर हत्या की घटना का किया सफल अनावरण
पुलिस ने अपने सूचना तंत्र के सहयोग से उपरोक्त मामले में वांछित एक अभियुक्त को आला कत्ल सहित किया गिरफ्तार
कानपुर देहात…. जनपद कानपुर देहात पुलिस ने थाना रसूलाबाद क्षेत्रान्तर्गत हुयी हत्या की घटना में नामजद अभियुक्त को घटना घटित होने के 36 घंटे के अंदर मय आला कत्ल सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली….थाना रसूलाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-02/2024 धारा 302 भा0द0वि0 में उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त वांछित था….
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुये दिनांक 01.01.2024 को थाना रसूलाबाद पर हत्या के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 02/2024 धारा 302 भादवि0 बनाम 01 नफर नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। जिसमें कार्यवाही करते हुए थाना रसूलाबाद पुलिस ने आज बुधवार को अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र शिवराम यादव निवासी ग्राम शंकरपुर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात को रसूलाबाद-भैसायां मार्ग से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया….पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है….. पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसकी पत्नी की करीब 18 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है तथा उसका अपने ही गाँव की राजरानी (मृतिका) के यहाँ आना जाना था, जिसका विरोध राजरानी और उसके परिवारीजन द्वारा किया जाता था। दिनांक 01.01.2024 को भी मैं मौका पाकर वह राजरानी के घर में चला गया जिसका विरोध राजरानी द्वारा किया गया जिससे नाराज होकर उसने रसोई के पास बेलन, स्टील के कलछली से राजरानी पर तगड़ा प्रहार किया जिससे राजरानी की मौके पर मृत्यु हो गयी और मैं मौका पाकर घर से निकलकर सब्जी का बहाना बनाकर चला गया । आज 03.01.2024 को वह कही भाग जाने की फिराक में था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…. उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मे प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी, हे0का0 233 संजय कुमार, हे0का0 229 मोहित कुमार, का सराहनीय योगदान रहा….