चोरी की मोटरसाइकिल समेत तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा जेल
गिरफ्तार अभियुक्तों में दो बाल बाल अपचारी भी शामिल
कानपुर देहात।थाना राजपुर पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से 03 नफर मोटरसाइकिल चोरों को 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस आधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में चोरी की घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे “जागते रहो अभियान” विशेष अभियान के क्रम में, थाना राजपुर पुलिस टीम दिनांक 12/13.11.2024 की रात्रि में नैनपुर ग्राम के पुलिया के पास,चौधरी नरेन्द्र एजुकेशन सेंटर के पास संदिग्ध वस्तु/वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान ग्राम रमऊ की तरफ एक मोटर साइकिल पर सवार 03 लोग आये ।जिनको मौके पर चैकिंग हेतु पुलिस टीम ने रोका। तो मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट होने के कारण उक्त व्यक्तियों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई। तत्पश्चात पुलिस टीम ने अभियुक्त अंकित बाबू पुत्र महेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम कथरी थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात व नफर बाल अपचारी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल नं0 UP77 AJ 1148 चेसिस नं0 MBLHAW116MHJ51538 स्पेलेंडर प्लस की बरामद की गई । पुलिस ने बताया है किबरामद की गयी मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में वाहन स्वामी द्वारा दिनांक 04.11.2024 को थाना भोगनीपुर में मु0अ0सं0 334/24 धारा 303(2) BNS पंजीकृत कराया गया था। एवं गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध में थाना राजपुर पर मु0अ0सं0-75/24 धारा 317(2) बीएनएस किया गया है। तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तार करने वाली थाना राजपुर पुलिस टीम मेथानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम,उ0नि0 सूरजपाल सिंह,हे0का0 84 प्रदीप,हे0का0 119 चालकधीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।।।