लाइसेंसी शस्त्र का खुलेआम प्रदर्शन करके रील बनाने वालेअभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कानपुर देहात ,,, शस्त्र का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए रील बनाने का वीडियो प्रकाश में आने पर कानपुर देहात के थाना मंगलपुर पुलिस ने तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुये 02 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की ।
मालूम हो कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, जोगेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात मे आम जनमानस में कम्यूनिटी पुलिसिंग व जीरो टालरेन्स की नीति के क्रम मे दिनांक 11.10.2024 को सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर कानपुर देहात के झींझक में रेलवे ओवर ब्रिज पर मार्ग अवरूद्ध करके अपने लाइसेंसी शस्त्र का खुलेआम प्रदर्शन करते हुए रील बनाने का वीडियो प्रकाश में आया था, जिसपर थाना मंगलपुर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर प्रकरण की जाँच की तो प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो सत्य पाये जाने पर तत्काल उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मंगलपुर पर मु0अ0सं0 260/2024 धारा 29/30 आयुध अधिनियम बनाम 01 नफर नामजद व 01 अज्ञातपंजीकृत करके उक्त अभियोग में तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनांक 12.10.2024 को नामजद अभियुक्त रजनीश सिंह सिकरवार पुत्र राधे सिंह निवासी गोविन्दनगर औरैया जनपद औरैया तथा प्रकाश में आये अभियुक्त अर्पित कुमार पुत्र अखिलेश कुमार निवासी इकौरापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार कर लिया ।मंगलपुर पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
उपरोक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी करने में उ0नि0 शिवकुमार ,उ0नि0 कमलेन्द्र सिंह ,कां0 1050 राहुल ,कां0 390 पुष्पेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा,,,,