Breaking News

कानपुर देहात-22 नवम्बर को कुल 624 मै0टन डी0ए0पी0 एवम

22 नवम्बर को कुल 624 मै0टन डी0ए0पी0 एवम 317 मैं टन एन पी के जनपद को प्राप्त हुयी।

प्राप्त डी ए पी एवम एन पी के को समितियो एवम इफको केंद्र भेजा जा रहा

कानपुर देहात

जिलाधिकारी  के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद में दिनांक 22.11.2024 को इफको की रैंक सहकारिता क्षेत्र में लगी , जिसमें कुल 624 मै0टन डी0ए0पी0 एवम 317 मैं टन एन पी के प्राप्त हुयी, प्राप्त डी ए पी एवम एन पी के को समितियो एवम इफको के केंद्र को भेजा जा रहा है ,जिसमे साधन सहकारी समिति खम्हैंला, कीशौरा रसूलाबाद,बाहलवापुर, पहाड़ीपुर, बानबाजार, असालतगंज एवम इफको ई बाजार रसूलाबाद प्रत्येक को 500 बैग डी ए पी तथा इफको ई बाजार शिवाली को 500 बैग एन पी के भेजा गया अन्य समितियों पर कल भेजा जायेगा, इसके अतिरिक्त ,कृभको की रैंक दिनांक 23.11.2024 तक लगने वाली है। जिनसे प्राप्त एन पी के समितियों को भेजा जायेगा। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उर्वरक प्राप्त करने के लिए आधार और खतौनी के साथ फसल के अनुसार उर्वरक प्राप्त करें साथ ही कृषि विभाग के कर्मचारी, सहकारिता के अधिकारी, एवं लेखपाल की उर्वरक केंद्र बार ड्यूटी लगा करके उर्वरकों का वितरण भी कराया जा रहा है।समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है किसान भाइयों को आधार एवं खतौनी के आधार पर फसल संस्तुतियों के अनुसार उर्वरक का वितरण करें तथा स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर को अध्यतन रखें किसी भी प्रकार के अनीमियाता किये जाने पर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *