आधा शिक्षा सत्र बीता, बिना यूनिफॉर्म स्कूल जा रहे बच्चे
कानपुर देहात। जिले में करीब 30 फीसदी बच्चों को शिक्षा सत्र के 6 माह बीत जाने के बाद भी यूनिफार्म की धनराशि नहीं मिली है। इससे यह स्कूली बच्चे बिना यूनिफार्म के ही विद्यालय जाने को मजबूर हैं। परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों के कक्षा आठ तक के बच्चे कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर ड्रेस, जूते, मोजे, बस्ता, स्टेशनरी आदि लेकर विद्यालय जाएं इसके लिए सरकार की ओर से विशेष योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत शासन की ओर से 1200 रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। जिले में इस साल करीब 70 फीसदी बच्चों को योजना का लाभ मिल सका है। अगस्त माह में 70 फीसदी बच्चों को योजना का लाभ मिला है। वहीं अभी तक 30 फीसदी बच्चों के अभिभावकों क…