बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बालिकाओं को कर रही है सशक्त
कानपुर देहात…. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 19 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत जिलें में जिला समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से विभिन्न विकासखंडों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रो एवं परिषदीय विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसके तहत विद्यालयों में बालिकाओं के साथ पोस्टर, नारा लेखन, ड्राइंग, दीवार पेन्टिंग तथा बाल विवाह को समाप्त करने पर चर्चा, मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता आदि गतिविधियां आयोजित कराई गई थीं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय द्वारा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को उपरोक्त गतिविधियों की फोटोग्राफ, सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को 27 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
बीएसए रिद्धी का कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। बेटियां पढ़कर ही जीवन में सुरक्षित रह सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि आत्मनिर्भरता ही जीवन की सबसे बड़ी स्वतंत्रता है जो पढ़ाई के बिना संभव नहीं है। इस योजना का उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार, संस्थागत प्रसव के प्रतिशत मे सुधार, बालिकाओं के बीच स्कूल छोड़ने की दर को रोकना, सुरक्षित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे मे जागरूकता बढाया जाना है।