Breaking News

कानपुर देहात-240 आसरा आवासों का लाटरी पद्धति से हुआ आवंट

240 आसरा आवासों का लाटरी पद्धति से हुआ आवंट

कानपुर देहात

जिलाधिकारी /अध्यक्ष डूडा, आलोक सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) / परियोजना निदेशक डूडा, अमित राठौर एंव गठित कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति मे दिनांक 21.11.2024 को जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) कानपुर देहात द्वारा संचालित आसरा आवास योजनान्तर्गत कार्यदायी संस्था सी०एण्ड०डी०एस० द्वारा नगर पंचायत अकबरपुर को हस्तान्तरित 240 आवासों का आवंटन लाटरी पद्धति से सामूदायिक केन्द्र, ईको पार्क, माती, कानपुर देहात में किया गया।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर गुड्डन सिंह, उप जिलाधिकारी अकबरपुर अवनीश कुमार सिंह, अधिशाषी अधिकारी/परियोजना अधिकारी, डूडा, अजय कुमार, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर प्रदीप पाण्डेय, अधिशासी अभियंता आर0ई0डी0 सहित लाभार्थी व जन सामान्य उपस्थित रहे।

About sach-editor

Check Also

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन

पूर्व में कालपी में रहे इंस्पेक्टर के इकलौते पुत्र का सड़क हादसे में निधन कानपुर/झांसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *