कानपुर चौबेपुर ब्रेकिंग् न्यूज़
बरासत के नाम पर लेखपाल का कारनामा आया सामने
पीड़ित अरुण शर्मा ने लेखपाल पर सांठगांठ कर बरासत करने का लगाया आरोप
पीड़ित ने बताया 3 जनवरी को दान पत्र राजिस्त्री हुई हैं इसके वाबजूद लेखपाल ने साँठगाँठ कर मां बेटी के नाम गलत बरासत कर दी
जबकि आरोपी का कहना हैं कि राजिस्त्रिकर्ता के उक्त मां बेटी से मन मुटाव के चलते कई वर्षों से आना जाना नही हैं
पीड़ित ने उक्त प्रकरण की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने को बाध्य हुआ हैं