चलती बाइक से महिला से बैग छीनने वाला बदमाश तमंचे सहित गिरफ्तार
कालपी(जालौन)। नगर में दिनदहाड़े महिला का बैग छीनने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है। मौके का अनुचित लाभ उठाकर घटना में शामिल एक युवक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो रहा जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।
बुधवार की दोपहर को निकटवर्ती ग्राम गुलौली निवासी मुहम्मद खान अपनी बाईक से अपनी बहन रहमानो को भोगनीपुर से घर छोडनेजा रहा था। यमुना पुल के समीप पीछे से आये मोटर साइकिल सवार आरोपी युवको ने चलती बाईक मे झपट्टा मारकर मुहम्मद खान की बहिन का पर्स छीनकर भाग निकले थे। इस घटना से हतप्रभ पीड़ित युवक ने आरोपी मोटर साइकिल सवारो का पीछा भी किया था लेकिन वह भाग गये। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीड़ित की निशानदेही पर कर्बला रोड में आरोपी युवक को पकड़ा लिया। जबकि दूसरा आरोपी साथी मौके से भाग जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से नाजायज तमँचा तथा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी युवक सन्नी पुत्र सन्तोष कँजड निवासी हारामऊ डेरा थाना भोगनीपुर तथा अज्ञात बाईक सवार के खिलाफ धारा 393 व 3/25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि फरार युवक की पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।