Breaking News

कालपी(जालौन)-पागल कुत्ते ने घूम-घूमकर दर्जन भर लोगों को काटकर किया घायल

पागल कुत्ते ने घूम-घूमकर दर्जन भर लोगों को काटकर किया घायल

पागल कुत्ते को पालिका कर्मचारियो ने पकड़ा

गुरुवार को कालपी अस्पताल में 21 लोगों के लगे कुत्ते काटने के इंजेक्शन

कालपी(जालौन)। स्थानीय नगर में पागल कुत्ते तथा कटखने बंदरो की कमी नहीं है, जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को पागल कुत्ते ने घूम-घूमकर दर्जन भर से अधिक लोगों को काटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाकर उपचार किया गया। कुत्ते के काटने के दौरान नगर में हडकम्प मच गया।

मालूम हो कि कालपी नगर में पागल कुत्तों तथा बंदरों के झुंड जगह जगह विचरण करते हुए दिखाई देते हैं। बंदरों तथा कुत्तों के काटने की घटनाएं कालपी में निरंतर बढोत्तरी हो रही है। कभी-कभी इनकी संख्या दर्जनों में पहुंच जाती है। गुरुवार को कालपी नगर के मोहल्ला तरीबुलदा में एक कुत्ता पागल हो गया, पागल कुत्ते ने घूम-घूमकर राह चलते लोगों को काटना शुरु कर दिया। पागल कुत्ते के काटने से दर्जनों लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिसमें 45 वर्षीय गप्पू, 12 वर्षीय करण सिंह, 23 वर्षीय लक्ष्मण, 40 वर्षीय राजा सिंह, 52 वर्षीय रमकुमारी निवासीगण मोहल्ला तरीबुलदा, 52 वर्षीय सुधीर कुमार, 11 वर्षीय सहजन निवासीगण रामगंज, 55 वर्षीय आरिफ, 55 वर्षीय बलराम निवासीगण मोहल्ला गणेशगंज, 16 वर्षीय शिवा को पागल कुत्ते के काटने से घायल हो गए, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया। सभी लोगों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाकर उपचार किया गया। चिकित्साधिकारी डॉ शेख शहरयार ने बताया कि केवल गुरुवार के दिन 21 व्यक्तियों के एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाकर इलाज किया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार प्रतिदिन भारी संख्या में कुत्ते तथा बंदरों के काटने के रोगी चिकित्सालय में आकर के एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगते हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव एवं अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के निर्देशन में पालिका कर्मचारियों के तीन के द्वारा पागल कुत्ते को पकड़ लिया गया है।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *