लंबे इंतजार के बाद जोल्हूपुर रेलवे ओवरब्रिज से गाड़ियां भरने लगी फर्राटा
रोज रोज लगने वाले जाम से मिली मुक्ति
कालपी(जालौन)। लंबे समय तक चले निर्माण कार्य के बाद जोल्हूपुर मोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग का एक साइट ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो गया है। जोल्हूपुर-कदौरा मार्ग में गाड़ियां पर्राटा भरकर गुजरने लगी है, लोगों को रोज-रोज लगने वाले जाम के झाम से निजात मिल गई है।
जनपद जालौन, उरई तथा हमीरपुर मुख्यालय के आने जाने के लिए जोल्हूपुर मौड़ से होकर वाहनों को निकालना पड़ता है। वही सैकड़ो की संख्या में डम्पर तथा ट्रक बेतवा नदी से खनन क्षेत्र से बालू भरने के लिए गुजरते हैं। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उ.प्र. राज्य सेतु निगम तथा भारतीय रेलवे निर्माण निगम के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग में फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण कर 7-8 वर्ष पहले शुरू किया गया था। लेकिन धीमी गति से काम शुरू होने से निर्माण में देरी हो रही थी। निर्माणाधीन ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से भारी वाहनों को जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग से निकलने में रोक लगा दी गई थी। जबकि डायवर्जन होकर भारी वाहन आटा-इटौरा से होकर निकल रहे है। निर्माण कार्य धीमी गति से होने के कारण विधायक विनोद चतुर्वेदी ने नाराजगी व्यक्त की थी तथा कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। क्योंकि फोरलेन की जगह अभी सिर्फ टू लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हुआ है, इसलिए अभी ओबेरब्रिज से सिर्फ हल्के वाहनों को निकाला जा रहा है। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से राहगीरों ने राहत की सांस ली हैं तथा जाम के झाम से निजात पाई।