केन्द्रीय मंत्री से अग्नि पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग उठाई
इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में दो दुकानों में आग लगने से 40 लाख का सामान जला
कालपी जालौन
बीती मध्य रात को कालपी के मुख्य बाजार के बीचोबीच स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में भीषण आग लगने से दो दुकानों में लाखों रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित दुकानदारों तथा व्यापारी नेताओं ने मौके पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा को मांग पत्र सौंपते हुए 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग उठाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा कालपी के टरनंनगंज स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में पूरवार ट्रेडर्स एवं विकास इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने की दुकानें अगल-बगल स्थित है। बीती 30 मार्च की रात करीब 8:30 बजे उक्त दोनों दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करके घर चले गए थे। चूकि 31 मार्च को साप्ताहिक बंदी होने के कारण मार्केट तथा दुकान नहीं खुली थी। 31 मार्च/ 1 अप्रैल की मध्य रात करीब 12:00 बजे पूरवार ट्रेडर्स एवं विकास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में भीषण आग लग गई है। बीच बाजार में भीषण आग लगने की खबर लगते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, एडिशनल इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ, चौकी इंचार्ज अभिलाष सिंह, फायर सर्विस ऑफीसर एमपी बाजपेई पुलिस तथा अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच गए । अग्निशमन वाहन के द्वारा पानी की बौछार करके आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। आनंन फानन में अग्निशमन केंद्र उरई से एक अन्य अग्नि शमन वाहन को बुलवाया गया। अग्निशमन विभाग के दो वाहनों ने पानी की बौछार करके कई घंटे की मसक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की। आग की चपेट में आकर दोनों दुकानों में 20-20 लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर आग पर काबू ना पाया गया होता तो कई दुकानें और भी चपेट में आ जाती । सुबह आग की खबर मिलने पर मौके पर राजनीतिक दलों के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। घटना का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रविंद्र नाथ गुप्ता, राजकुमार पतारा ने मौके पर मांग पत्र सौंपते हुए घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया तथा पीड़ित दुकानदारों को 25-25 लाख का मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर रविकांत द्विवेदी, दिलीप सेठ ,रविंद्र कुमार समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।