कालपी जालौन
रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिरे बाइक सवार मां बेटा
बाइक से कालपी की ओर आ रहे थे
ओवर टेक करने से बाइक मे लगाया ब्रेक
बाइक ब्रिज पर ही गिरी बाइक सवार पुल के नीचे गिरे
दोनों घायलों को एम्बुलेंस से लाया गया सी एच सी कालपी
घायल महिला को डाक्टर ने म्रत घोषित किया
गम्भीर रुप से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल उरई के लिए किया रिफर
घायल का नाम मोहन मुरारी (25)पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम दिवैर थाना सट्टी जिला कानपुर देहात
महिला जनवित्री देवी पत्नी चंद्रभान
घटना स्थल जोल्हूपुर रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज तहसील कालपी जनपद जालौन
घटना शुक्रवार की शाम लगभग 6,20 बजे की