खफा होकर रेलवे ट्रैक पर जान देने के लिए पहुंची महिला को पुलिस ने समझा- बुझाकर वापस भेजा घर
उपरोक्त महिला के पति की सूचना पर बड़ी तत्परता के साथ मौके पर पहुंची थी रूरा पुलिस
कानपुर देहात। रविवार को रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला अपने घर से नाराज होकर अपनी जान देने के लिए अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गई। उपरोक्त महिला के पति की सूचना पर बड़ी तत्परता के साथ पीछे से पहुंची पुलिस ने उपरोक्त महिला को समझा बुझा करके उसे वापस घर भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के आधार पर रविवार को रुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक महिला पारिवारिक कलह से परेशान होकर अपनी आत्महत्या करने के लिए देर शाम को रूरा कस्बे से गुजरे दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर आत्महत्या करने के लिए जा पहुंची। इधर अपनी पत्नी के द्वारा रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या किए जाने की मनसा से जाने की सूचना उसके पति ने डायल 112 पुलिस को दूरभाष पर दी। उपरोक्त सूचना को काफी गंभीरता से लेते हुए पीआरबी प्रभारी आर.के वर्मा अपनी टीम के साथ रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे और उन्होंने उपरोक्त महिला को समझा बुझा कर उसे वापस घर भेज दिया!
उपरोक्त संबंध में चौकी प्रभारी रूरा राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि उपरोक्त महिला को समझा बुझाकर उसे उसके घर भेज दिया गया है।