कालपी के अलग-अलग 64 स्थानों में होलिका दहन होगी
दो होलिका दहन स्थानों में एसडीएम सीओ ने मौके का निरीक्षण किया
कालपी जालौन
रंगों का पर्व होली को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये स्थानीय प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम कराये गये है। थाना कालपी क्षेत्र के अलग-अलग 64 स्थानों में होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। थाना क्षेत्र के दो स्थानों में होलिका दहन की जमीन को लेकर कसीदगी चल रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम, सीओ तथा कोतवाल में मौके का निरीक्षण करके क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद स्थापित किये तथा समस्या का हल कराया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि कालपी नगर के 15 अलग-अलग स्थानो में होलिका दहन का कार्यक्रम 24/ 25 मार्च को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होलिका दहन स्थल पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। शनिवार की शाम को उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल, क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार कोतवाल कामता प्रसाद ने कालपी नगर के मोहल्ला राम चबूतरा आनंदी देवी के पास होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया। इस स्थान में होलिका दहन की भूमि को लेकर पड़ोस के दो व्यक्तियों के बीच में कशीदगी की चल रही थी। अधिकारियों के द्वारा दोनों पक्षों को अवगत कराया कि जिस स्थान में पिछले वर्ष 2023 में होलिका दहन किया गया था। उसी जगह पर ही होलिका दहन किया जाए। इसमें कोई भी पक्ष या व्यक्ति अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा। इसी प्रकार ग्राम छौक में अधिकारियों की टीम ने होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया तथा जरूरी निर्देश देकर समस्या का समाधान किया।