बिकरू कांड मामले की सुनवाई अब 28 फरवरी को
कानपुर देहात ….बिकरू कांड के मुख्य मामले की सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। मामले में बचाव पक्ष की ओर से पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए अदालत ने मामले में 28 फरवरी की तिथि नियत की है।
चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे ।जिसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट श्री अमित मालवीय की अदालत में चल रही है।सहायक शासकीय अधिवक्ता प्रशांत कुमार मिश्रा व विकास सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अदालत ने मामले में बचाव पक्ष की ओर से पूर्व में दिए गए प्रार्थनापत्र के निस्तारण के लिए अब 28 फरवरी की तिथि नियत की है।इस दौरान सभी आरोपी अदालत में पेश हुए….