बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के हर्षित खन्ना को जिला संयोजक नियुक्त
कालपी जालौन
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति द्वारा राज्य आंदोलन को मजबूत करने और संगठन के विस्तार के उद्देश्य से भानी देवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, झांसी में 23 से 25 मार्च को राष्ट्रीय कार्यकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संगठन को मजबूती देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कार्यशाला के दौरान प्रदमश्री अवार्ड विजेता उमाशंकर पांडेय , केंद्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रभान राय , राष्ट्रीय संयोजक तारा पाटकर आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ ।समापन के अवसर पर शिव शक्ति अखाड़ा के महंत मधुराम जी ने सभी को सम्मानित किया ।
कार्यशाला में बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, एवं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता की उपस्थिति मेंनिर्णय के मुताबिक कालपी निवासी हर्षित खन्ना को बुंदेलखंड राष्ट्र समिति, जालौन जिले का जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रवीण पाण्डेय ने कहा, “बुंदेलखंड राज्य आंदोलन को गति देने के लिए हर जिले में मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता है। हर्षित खन्ना के संगठन कौशल और संघर्षशील प्रवृत्ति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। हमें विश्वास है कि वे जालौन जिले में आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
हर्षित खन्ना की नियुक्ति से जालौन जिले में संगठन को और अधिक मजबूती मिलेगी तथा बुंदेलखंड राज्य आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी