महिला के बैग से उड़ाया सोने का हार
विजय शंकर कौशल ✍️..
फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव लोहरई निवासी सविता कुमारी पत्नी यदुवीर सिंह विगत 22 अगस्त को अपने मायके गांव पारस थाना चिरगांव जनपद झांसी से वापस अपनी ससुराल आ रही थी। औरैया से टेंपो में बैठकर फफूंद कस्बा के अछल्दा चौराहे पर स्थित नाई की दुकान पर बैठकर अपने पति का इंतजार करने लगी, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने बैग में पड़े सोने के हार को गायब कर दिया। महिला अपने पति के साथ में बाइक पर बैठक घर पर पहुंची तो देखा बैग में पड़ा सोने का हार गायब था। पीडित महिला ने थाने ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जॉच शुरू कर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि पीडित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।