Breaking News

फफूंद,औरैया-ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

चयनित बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी एवम जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया सम्मानित

 

फफूंद,औरैया। आज शनिवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता जूनियर हाई स्कूल दिबियापुर में आयोजित की गई जिसमें भाग नगर ब्लॉक के 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा आयोजित की गई ,जिसमें से 27 बच्चों का चयन किया।
प्रतियोगिता मे पांच सर्वश्रेष्ठ बच्चो के चयन के लिए मौखिक परीक्षा ली गई।जिसमे से दिव्यांशी उच्च प्राथमिक विद्यालय तर्रई ने ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया।अंकुश यू पी एस लखनपुर ने द्वितीय आयुष उच्च प्राथमिक ने तृतीय,लक्ष्मी उच्च प्राथमिक सिंदुरिया आलमपुर ने चतुर्थ, वा हिमांशु कन्हाई का पुरवा ने पंचम स्थान प्राप्त किया। सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी व मेडल देकर खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम व जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघअखिलेश चंद यादव ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव, कमलेशचतुर्वेदी ब्लॉक अध्यक्ष ,बुधिपाल, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जसवीर राजपूत मंत्री मनोज पांडे, ए आर पी आलोक मिश्रा संदीप गुप्ता,शिवेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र राजपूत, शकील अफरोज, लक्ष्मी राजपूत, अलका कुमारी, पहलाद सविता, प्रतिभा राजपूत ज्योति दीक्षित निलेश गुप्ता शिवप्रताप, राकेश राजपूत सौरभ गुप्ता अकाउंटेंट भाग्यनगर लोकेंद्र यादव अरुण कुमार आसाराम आदि का व्यवस्था में सहयोग रहा।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *