अवैध पेपर होने से हाथी को वन विभाग ने कब्जे में लिया
सुल्तानपुर
अयोध्या से आ रहा एक हाथी को हलियापुर में पकड़ा गया
बिना वैध लाइसेंस के हाथी लेकर पहुंचे महावत से जब कागजात मांगे गए,तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने हाथी को कब्जे में लेकर पेड़ से बांध दिया है
वन दरोगा डीपी पांडेय,रेंजर आरके मौर्य और थानाध्यक्ष तरुण पटेल मौके पर पहुंचे। महावत की सूचना पर हाथी की मालकिन रेशमा भी पहुंचीं
जिन्होंने बताया कि हाथी का मामला 2019 से कोर्ट में लंबित है
डीएफओ ने बताया कि लाइसेंस पेश करने पर हाथी छोड़ा जाएगा
अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी
फिलहाल हाथी की देखरेख की जिम्मेदारी वन विभाग को सौंपी गई है