रसूलाबाद में विकासखण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला का हुआ आयोजन
कानपुर देहात
मिशन निदेशक, उ०प्र०कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन, आई०टी०आई० एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक:-18.01.2024 को विकासखण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर, रसूलाबाद कानपुर देहात में आयोजित किया गया। रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा० विधायिका श्रीमती पूनम संखवार, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रसूलाबाद श्री किशन दुबे द्वारा किया।
उक्त रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण व गैर तकनीकी प्रशिक्षार्थियों/अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में आर०एम०मैन पावर, ब्राइट फयूचर आरगेनिक हर्बल्स एण्ड प्राइष्ट लिमिटिड, शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटिड, राकन स्टील प्राईवेट लिमिटिड आदि कुल 7 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में कुल 472 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से उपरोक्त कम्पनियों द्वारा 472 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया, उपरोक्त अभ्यर्थियों में से 117 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें से मा० विधायिका श्रीमती पूनम संखवार, विधान सभा क्षेत्र रसूलाबाद उत्तर प्रदेश, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रसूलाबाद श्री किशन दुबे श्री जितेन्द्र दुबे द दुबे जिला मंत्री, श्री सौरभ सिंह, जिला उपाध्यक्ष, भा०ज०पु०मी० कानपुर देहात के कर कमलों से 30 अभ्यर्थियों को चयन पत्र वितरित किये गये। उपरोक्त कार्यक्रम में जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, श्री अमित पाण्डेय, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (उसेव्य) श्री राजकुमार नोडल प्रधानाचार्य (आई०टी०आई०) श्रीमती प्रियंका सिंह चौहान जिला कौशल प्रबन्धन, श्री रामकिशोर, कनिष्ठ सहायक, जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय, कानपुर देहात, श्री आशुतोष कुमार, डीपीएम कौशल विकास मिशन एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थिति रहे। अगला रोजगार मेला, विकास खण्ड मैया, कानपुर देहात में दिनांक 23.01.2024 को आयोजित किया जायेगा।