Breaking News

औरैया-बिजली बकायेदारो के 140 के कनेक्शन कटे

बिजली बकायेदारो के 140 के कनेक्शन कटे
औरैया। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे अचानक चीफ इंजीनियर कानपुर एनके गुप्ता डिवीजन कार्यालय औरैया पहुंचे। चीफ इंजीनियर के आने की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। चीफ इंजीनियर चंद मिनटों में कार्यालय निरीक्षण व अभिलेखों की जांच पड़ताल के साथ ही बकाएदारों से वसूली को लेकर जानकारी की। क्षेत्र में टीम द्वारा चेकिंग की जानकारी वह विभागीय अधिकारियों के साथ के साथ एक-एक कर टीमों के चेकिंग स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले वह तिलक नगर स्थित उस स्थान पर पहुंचे जहां टीम चेकिंग कर रही थी। वहां टीम और बकाएदारों के बीच बहस होते देख चीख इंजीनियर ने सख्त निर्देश दिए जो भी बकाएदार भुगतान करने में लापरवाही बरते उसका बिजली कनेक्शन काट दिया जाए। दोबारा कनेक्शन करता है तो एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दास्त की जाएगी। इसके बाद उन्होंने ओम नगर, नरायनपुर मोहल्ले में चल रही चेकिंग अभियान का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने कानपुर रोड पर कॉमर्शियल कनेक्शन की जांच की। इस दौरान चीफ इंजीनियर कानपुर के सख्त तेवर देखने को मिले। एसडीओ अजय यादव ने बताया कि नगर में तीन टीमें बकाएदारों से वसूली करने के साथ ही चेकिंग करने निकली थी। बकाया भुगतान न करने पर 104 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। तो वहीं 66 बकाएदार उपभोक्ताओं द्वारा 10 लाख रुपया जमा किया गया। एक लाख से अधिक बकाए के पांच उपभोक्ताओं का मीटर भी उतारा गया। अचानक बिजली अधिकारियों को पाकर बकाएदारों में खलबली मच गई। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ब्रजमोहन, अधिशासी अभियंता लेखराज सिंह, जेई सुनील कुमार, अमित शर्मा आदि मौजूद रहें।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *