घने कोहरे के कारण हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे की ओर से एक लोडर टकराया, लोडर के चालक परिचालक हुए घायल
..भोगनीपुर, कानपुर देहात…. स्थानीय कोतवाली क्षेत्र से गुजरे कानपुर झांसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के किनारे खड़े ट्रक में घने कोहरे के कारण पीछे से एकलोडर ने टक्कर मार दी जिसके फल स्वरुप लोडर के चालक और क्लीनर दोनो घायल हो गए….,स्थानीय लोगो के द्वारा अर्धबेहोशी हालत मे उपचार के लिए सीएससी पुखरायां में लाकर भर्ती कराया गया…. जहां से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया….
जिला फतेहपुर थाना ललौली के हिनतापुर के सुभाष (30)ने बताया कि, फतेहपुर थाना बिंदकी के जूनिया गांव के क्लीनर विवेक (20) के साथ कानपुर से लोडर में ब्रेड लाद कर उरई जा रहा थे, कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण बढ़ोली गांव सामने खड़े ट्रक में पीछे से लोडर की टक्कर हो गई,जिससे चालक और क्लीनर दोनो घायल हो गए, स्थानीय लोगों ने उन्हें अर्ध बेहोशी हालत में सीएचसी पुखरायां में उपचार के लिए भर्ती कराया,जहां से डॉक्टर के द्वारा दोनों का उपचार किए जाने के बाद भी उनकी हालत में सुधार न होने पर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया….