Breaking News

कानपुर देहात -थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियान

  • थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के प्रभारी के नेतृत्व में चलाया गया जागरूकता अभियानकानपुर देहात,,, बुधवार को पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक /नोडल अधिकारी ए एच टी के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना ए एच टी कानपुर देहात से प्र0नि0 हरिओम प्रकाश त्रिपाठी मय उ0नि0 रविन्द्रनाथ मय हमराह का018 सुरेश बाबू मय टीम के द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या ए0डी0जी0-म0स0प्र0-व -10/2022 अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास किशोर श्रम उन्मूलन हेतु दिनांक 10.01.2025 से दिनांक 31.3. 2025 तक अभियान चलाए जाने बालको एवं किशोर श्रमिकों के अखिल भारतीय स्तर पर बचाव पुनर्वास अभियान छोटे बड़े प्रतिष्ठान, कारखाने, उद्योगों, दुकान, खदानों , ईट भट्टो, निर्माण स्थलों, रेलवे स्टेशन आदि क्षेत्र के निर्माण में बालश्रम/भिक्षावृत्ति , एक युद्ध नशे के विरुद्ध बचपन बचाओ आन्दोलन के अंतर्गत थाना क्षेत्रअकबरपुर बाजार व इस अभियान के दौरान आम जनमानस को जागरूक किया गया कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर न रखा जाए ऐसा करना दंडनीय अपराध है तथा तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,108,112,1076,181 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।थाना क्षेत्र रूरा का0दे0 के इत्यादि स्थानो पर बालश्रम/ बाल भिक्षावृत्ति जागरूकता अभियान चलाया गया |

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *